शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 5 अक्टूबर। सीपीआईएम ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र लिखकर भगत सिंह चैक शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। जिला कमेटी की ओर से लिख गए पत्र में जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहा है कि चैक के सौन्दर्यकरण कार्य के चलते वहां स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा अब तक नहीं लग पायी है। जिससे जन्म दिवस व शहीदी दिवस पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली नगरवासियों को असहज लग रहा है।

आरसी धीमान ने कहा कि सौन्दर्यकरण कार्य के चलते हटायी गयी मूर्ति को जल्द से जल्द पुर्नस्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह प्रत्येक देशवासी के प्रेरणास्रोत हैं। युवा वर्ग उनके विचारों से प्रेरणा पाते हैं। नगरवाससियों के लिए भगत सिंह चैक एक महतवपूर्ण स्थल है। इसलिए सभी की भावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा चैक पर स्थापित की जाए। जिससे अगले वर्ष 23 मार्च को शहीदे आजम के शहीदे दिवस पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *