विडियो :-सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने किया आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

संतोष उपाध्याय

राजस्व हानि पहुंचा रहा आबकारी विभाग-रमेश जोशी

हरिद्वार, 5 अक्टूबर। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में भगत सिंह चैक से नया हरिद्वार स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आबकारी नीति की प्रतियां फंूकी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमेश जोशी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की तनख्वाह बांटने के लिए कर्ज ले रही है।

https://youtu.be/-Z0SDudLBso

लेकिन आबकारी विभाग राजस्व जमा नहीं करवा पा रहा है। रमेश जोशी ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टचार के चलते सरकार को आबकारी से मिलने वाले राजस्व का भारी घाटी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार के चलते शराब तस्करी बढ़ रही है।

तस्कर हरियाणा व दूसरे राज्यों की शराब उत्तराखण्ड में सप्लाई कर रहे हैं। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार तनख्वाह बांटने के लिए लगातार तीसरी बार कर्ज ले चुकी है। आबकारी ठेकेदारों से पूरी वसूली नहीं कर पा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व हानि का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया प्रभारी ज्योति पंवार ने कहा कि यदि जल्द ही आबकारी विभाग ने ठेकेदारों से बकाया वूसली कर राजस्व जमा नहीं कराता है और तस्करी पर रोक लगाने के साथ हाईवे के किनारे मौजूद शराब की दुकानों को नहीं हटवाता है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में हरवीर सिंह, चन्द्रप्रकाश जोशी, परविन्द्र, राजकुमार, रविन्द्र राणा, ज्योति पंवार, लता शर्मा, गोविन्द कामली, टिंवकल, लोकेश, कमल, हेमन्त काण्डपाल, शिवम, सुरेश, दीपा, संदीप शर्मा, अंकुश, मोनू, जगत, नवनीत आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *