सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नही

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

एडिशनल सी.एम.ओ. और ड्रग इंस्पेक्टर ने एक क्लिनिक किया सील

कुछ दिन पहले ही दस्तावेज न दिखाने पर लगाया था ताला,

दबंगई दिखा संचालक ने ताला तोड़ा”

हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने हरिद्वार के औरंगाबाद क्षेत्र में एक क्लिनिक को सीज करने की कार्यवाही की।जिससे क्षेत्र के क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। अभी कुछ दिन पहले ही ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में क्लीनिकों और मेडिकल स्टोरों के लिये एक अभियान चलाया था।

जिस पर वहाँ मौजूद व्यक्ति को क्लिनिक के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा था,तो वही ड्रग इंस्पेक्टर ने दस्तावेज ना दिखाने पर क्लीनिक पर ताला लगा दिया था और संबंधित विभाग में क्लिनिक से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था ।लेकिन क्लिनिक संचालक ने दबंगई दिखाते हुये ताला तोड़ कर फिर से क्लीनिक संचालित कर लिया था। वही इस पूरे मामले पर ड्रग इंस्पेक्टर ने हरिद्वार सी.एम.ओ. को इस बाबत जानकारी दी, जिसके बाद सी.एम.ओ. के निर्देश पर एडिशनल सी.एम.ओ.पंकज जैन और ड्रग इंस्पेक्टर ने सयुक्त रूप से मौके पर पहुँच छापा मार क्लिनिक को सीज कर दिया।

अधिकारियों का कहना है कि इस क्लीनिक में जो पैथलॉजी लेब भी संचालित हो रही है जिसके मानक पूरी भी पूरी तरह से वैध नही लग रहे है तो इस पर भी जाँच कर कार्यवाही की जायेगी,साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर ने अन्य क्लिनिक संचालकों व मेडिकल संचालकों को हिदायत देकर कहा कि जनता की सेहत से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा।दवाइयों का सही तरीके से रख रखाव रखे।किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते,क्योंकि दवा को सही स्टोरेज ना मिलने से उसका असर तो कम होगा ही और अगर दवाई की वैधता समाप्त हो जाये तो उसका गलत रिएक्शन भी सामने आ सकता है इसलिये दवाइयों को रखते समय मेडिकल स्टोर संचालकों को सावधानियां बरतनी चाहिये। उन्होंने दवा उपभोगताओं से भी कहा कि उचित मेडिकल स्टोरों से ही दवा खरीदे,और कुशल चिकित्सको से ही अपना उपचार करवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *