शिवसेना की कटारपुर में आयोजित बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 3 सितम्बर। शिवसेना की एक बैठक जिला कार्यालय कटारपुर में आयोजित की गई। जिसका संचालन चंद्रशेखर चौहान ने किया व अध्यक्षता देवेंद्र प्रजापति राज्य मंडल प्रमुख उत्तराखंड मैदानी क्षेत्र ने की। संचालन करते हुए चंद्रशेखर चौहान ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक की जाएगी व घर घर जाकर शिवसेना के कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं। सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिल रही है।

सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा नूतन उपाध्याय ने बताया के पूरे क्षेत्र में अधिकारियों का इतना बुरा हाल है कि आपदा में पानी से हुए नुकसान के मुआवजे की इंक्वारी कर रहे अधिकारीएक ही स्थान से पूरे क्षेत्र की इंक्वारी कर लेते हैं एवं जो गरीब मजबूर लोगों के नुकसान हुए हैं उन तक मुआवजा नहीं पहुंच पा रहा है। जिनके खेतों में किसी प्रकार का नुकसान हुआ ही नहीं है उनको मुआवजे दिए जा रहे हैं। उपाध्याय ने बताया कि खेतों में हाथियों का आना शुरू हो गया है।

फसलों को हाथी अपने पैर तले रौंद रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पर जल्द ही शिवसेना अधिकारियों से मिल उचित कार्रवाई करने का प्रयास करेगी। सभा की अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि उत्तराखंड में लव जेहाद और लैंड जेहाद का दूसरे समुदायों की ओर से सोची समझी साजिश द्वारा चलाए जा रहा है। उसे शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना को अब एक मजबूत नेतृत्व लीड कर रहा है। सभी को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे साहेब का आशीर्वाद प्राप्त है। प्रजापति ने कहा कि हाथियों एवं बाढ़ आपदा से परेशान लोगों की समस्याओं को लेकर जल्द ही जिला अधिकारी से शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। प्रजापति ने बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व व आशीर्वाद से संपूर्ण भारत में शिवसेना मजबूती से सनातन धर्म, हिंदुत्व व समाज हित के कार्य राजनीतिक रूप से करेगी एवं हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

प्रजापति ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए वेद प्रकाश को मीडिया प्रभारी राज्य मंडल उत्तराखंड मैदानी क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया। सभी शिवसैनिको ने नवनियुक्त जिम्मेदारी मिलने पर शिवसेना का पटका पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर वेद प्रकाश का स्वागत किया। साथ ही प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता भी ग्रहण की।

इस अवसरपर राज्य मंडल उप प्रमुख रवि दत्त बक्शी, राज्य मंडल संगठन सचिव महंत रमेश नाथ महाराज, राज्य मंडल सचिव सतबीर सिंह राठौड़, हरिद्वार विधि प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख एडवोकेट अंशुल सिंह, ग्राम प्रमुख टांडा मजदा राजू राठौड,़ विधानसभा प्रमुख रानीपुर अजय राजपूत, परमजीत सिंह, राजकुमार प्रजापति, नेमचंद सैनी, गंगाराम सैनी, रामकुमार, प्रशांत प्रजापति, देव राठौर, दीपक राठौड़, राजू सैनी, आशीष राठौर, पंकज राठौर आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *