सीवर कार्य में अनियमितता नहीं की जायेगी बर्दाश्त: अनिरूद्ध भाटी 

Politics
Spread the love

कमल खडका

खड़खड़ी क्षेत्र में सीवर कार्य लेट-लतीफे से होने से क्षेत्रवासी बेहाल

पार्षद अनिरूद्ध भाटी, युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने अधिकारियों से वार्ता कर कराया कार्य प्रारम्भ

आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर लगायी लताड़

हरिद्वार, 22 अगस्त। कुम्भ मेला योजना के अन्तर्गत खड़खड़ी क्षेत्र में सीवर डालने का कार्य 5 जून को प्रारम्भ किया गया था। अधिकारियों की हठधर्मिता व ठेकेदार की लापरवाही के चलते मात्र कृष्णा गली में ही सीवर लाईन डल पायी है। कुंज गली व बसंत गली में अभी तक सीवर लाईन का कार्य गति नहीं पकड़ गया है। विगत दो माह से बसंत गली में ठेकेदार ने अनियमित तरीके से गली में खुदाई कर दी थी तथा सीवर डालने का कार्य अधूरा पड़ा था तथा खुदाई किये हुए गड्ढा वर्षा के चलते तालाब बन गये थे जिस कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया था।

आज आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पार्षद अनिरूद्ध भाटी, युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से इस संदर्भ में वार्ता करते हुए उनके पेंच कसे तथा ठेकेदार को जमकर लताड़ लगायी।

पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां हरिद्वार के समग्र विकास को समर्पित है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तीर्थनगरी के विकास के लिए अवस्थापना कार्यों को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। वहीं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों की लापरवाही व ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते बसंत गली, कुंज गली के नागरिक दो महीने से बेहाल स्थिति में हैं। उन्हें अपने वाहन भी सड़क पर ही खड़े करने पड़ रहे हैं।
युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। गली के अनेक बच्चे व बुर्जुग गड्ढ़ों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों में भरा सीवर का पानी डेंगू व मलेरिया को दावत दे रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के उच्चाधिकारियों से इस संदर्भ में वार्ता की गयी है। यदि ठेकेदार ने एक सप्ताह में सीवर लाईन डालने का कार्य पूर्ण नहीं किया तो उसके खिलाफ व सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करायी जायेगी।
मण्डल महामंत्री तरूण नैयर ने कहा कि विकास कार्यों में अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसडीओ राकेश चौहान व ठेकेदार ने लिखित आश्वासन दिया कि वह 2 सितम्बर तक सीवर लाईन का कार्य पूर्ण करेंगे तथा गड्ढों को तुरन्त भरवाने का कार्य किया जायेगा। भाजपा नेताओं के अधिकारियों से वार्त करने के पश्चात ठेकेदार ने तेजी से कार्य प्रारम्भ करा दिया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप सतलेवाल, स्वामी प्रेमानन्द, विवेक सतलेवाल, केके सतलेवाल, स्वामी सच्चिदानन्द, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, दीपकनाथ गोस्वामी, हरीश शर्मा, विनोद गिरि, रूपेश शर्मा, रमाकान्त शर्मा, अनुज गुप्ता समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *