Shivalik nagar शिवालिक नगर में कारोबारी के घर में घुसे हथियारबंद बदमाश,बेटी को बनाया बंधक, विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

बदमाशों ने डाली कारोबारी के घर में डकैती
नकदी, जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर और लूट कर हुए फरार


हरिद्वार, 26 अगस्त। पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में कारोबारी के घर में घुसे हथियारबंद बदमाश कारोबारी को बेटी बंधक बनाकर नकदी, जेवरात, लाईसेंसी रिवॉल्वर और कार लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार को हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ गए। घटना के बाद पूरे इलाक में दहशत फैल गयी। दिनदहाड़े डकैती की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद एसएसपी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और बदमाशों की जल्द धरपकड़ करने के निर्देश दिए। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने पूरे जिलें में कांबिंग शुरू कर दी है।


मंगलवार सवेरे तीन बदमाश शिवालिक नगर के के कल्स्टर निवासी होटल कारोबारी गुलबीर चौधरी के घर में घुस आए और घर में अकेली मौजूद उनकी बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बनाकर हजारों की नगदी, जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारोबारी की कार लूट ली।
कारोबारी की बेटी मोनी ने बताया कि वे घर में अकेली थी। साढ़े दस बजे के करीब तीन बदमाश घर में घुसे और तमंचा दिखाकर उन्हें धमकाया और मूंह बंद कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए तिजोरी की चाबी ले ली। इसके बाद पैसे, जेवर और रिवॉल्वर लूट ली। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली आंटी के आने पर कार लेकर फरार हो गए।


एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों का पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *