निशंक द्वारा रचित गंगा गीत और खंड काव्य “मैं गंगा बोल रही हूं” का किया लोकार्पण

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

स्पर्श गंगा प्रहरियो को योगी ने किया सम्मानित।

हरिद्वार_ 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में वर्षो से गंगा की स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे स्पर्श गंगा प्रहरियो को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।इस असवर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,हरिद्वार सांसद निशंक ,स्वामी अवधेशानंद ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक,सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,आदेश चौहान,जयपाल चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ ने गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए कार्य कर रहे संगठनों का ,स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्य को सराहा ,उन्होंने कहा कि स्पर्श गंगा अभियान जनजागरण के लिए एक जो मुहिम चला रहा है वह सराहनीय है।गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नमामी गंगे के तहत जहां गंदे नालों की टेपिंग के साथ ही तमाम घाटों का निर्माण हो रहा है। जल्द ही गंगा पूर्ण रूप से स्वच्छ होगी।
उन्होंने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए आम जन की सहभागिता पर बल दिया,योगी ने कहा कि यह कार्य सरकार के साथ ही हर नागरिक का निजी दायित्व भी है।
उन्होंने स्पर्श हिमालय द्वारा हिमालय की स्वच्छता और संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की,स्पर्श हिमालय द्वारा लेखक गांव के स्थापना की परिकल्पना को योगी ने हिमालयीय राज्यों के लिए एक “मॉडल गांव” की रूपरेखा बताया।

उन्होंने लेखक गांव को उत्तराखंड में पर्यटन ,आध्यात्मिक पर्यटन ,शोध ,आयुर्वेद एवं योग और हिमलयीय राज्यों के अध्यन का केंद्र बिंदु बनेगा।
मुख्यमंत्री धामी और सांसद निशंक ने योगी जी का धन्यवाद किया।निशंक ने कहा कि हिमालय और गंगा के संरक्षण के लिए दोनो राज्य संयुक्त रूप से योजनाओं को बनाएंगे और क्रियान्वित करेंगे।
इस अवसर पर इंडियन आइडल फेम रही नेहा खकरियाल ने गंगा गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संचालन राजेश नैथानी ने किया,कार्यक्रम संयोजन रीता चमोली,बाल कृष्ण चमोली,मनोज गौतम ,मनीष पांडे आदि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *