नगर भ्रमण के दौरानशुपतिनाथ मंदिर पहुंची छड़ी का संतो

Haridwar News
Spread the love

वरिष्ठ संवाददाता गोपाल रावत


हरिद्वार, 4 अक्टूबर। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े द्वारा निकाली जा रही छड़ी यात्रा मंगलवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के पर्व पर नगर की अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना के पश्चात नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई । माया देवी मंदिर में कन्या पूजन के बाद अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी, सचिव श्रीमहंत महेश गिरी, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरी ने विधिवत अखाड़े की परंपरा अनुसार पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान किया

पवित्र छड़ी छोटा बाजार, बड़ा बाजार होते हुए मोती बाजार स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर श्रवण नाथ मठ पहुंची। जहां निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, श्रीमहंत राघवेंद्र पुरी, श्रीमहंत राघवन ने पवित्र छड़ी की अगवानी की तथा पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। पवित्र छड़ी के प्रमुख श्रीमहंत प्रेम गिरी ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर पूरे भारतवर्ष में एकमात्र मंदिर है जो कि नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति है। इसका निर्माण उसी कसौटी पत्थर से हुआ है।

जिससे पशुपतिनाथ नेपाल के शिवलिंग का निर्माण किया गया है। भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर छड़ी उत्तराखंड की यात्रा के लिए 9 अक्टूबर को रवाना होगी। निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कि कहा सनातन धर्म की रक्षा एवं स्थापना के लिए आद्य जगतगुरु शंकराचार्य ने पवित्र छड़ी यात्रा निकाली थी और चारों दिशाओं में धर्म पताका फहराते हुए चार पीठों की स्थापना की थी। इसी परंपरा की प्रतीक यात्रा का उद्देश्य धर्म स्थापना, उत्तराखंड के पौधों का संरक्षण संवर्धन और विकास करना तथा स्थानीय नागरिकों को जागरूक करना है।

इस अवसर पर नगर विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक, श्रीमहंत पशुपति गिरी, श्रीमहंत पूर्णागिरि, श्रीमहंत मनोज गिरी, महंत हीरा भारती, महंत राजेंद्र गिरी, महंत वशिष्ठ गिरी, महंत राज गिरी, महंत रतन गिरी, महंत गवालापुरी, ,महाकाल गिरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *