101 वें दिन भी जारी रहा श्रीमहंत रविंद्र पुरी का अन्न क्षेत्र

Social
Spread the love

अमरीश/कमल खडका

हरिद्वार, 3 जुलाई। कोरोना आपदा में पहले दिन से गरीब, जरूरतमंद और असहायों की मदद कर रहे मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का अन्न क्षेत्र 101वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने अन्य संस्थाओं से भी अन्न क्षेत्र चलाने की अपील की है।

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 22 मार्च को जनता कर्प्यू के अगले दिन से लॉकडाउन लागू हो गया था। इसके बाद से ही हरिद्वार की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने लॉकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं और यात्रियों की मदद की। मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने पहले दिन ही अन्न क्षेत्र की शुरूआत कर दी थी।

शासन प्रशासन और पीएम केयर फंड में आर्थिक सहायता देने के साथ ही श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार सहित प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भूखे, गरीब, व असहाय लोगों के लिए भोजन व राहत सामग्री भेजी। हरिद्वार में उनका अन्न क्षेत्र 100 दिन से जारी है। शुक्रवार को 101वें दिन लोगों को भोजन प्रसाद बांटते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व में संकट तो पैदा किया है, मगर धर्मावलंबियों के लिए यह पुण्य कमाने का अवसर भी साथ लाया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की तरह आगे भी नर सेवा-नारायण सेवा का कार्य जारी रहेगा।

उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अन्न क्षेत्र चलाने की अपील की है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वामी आलोक गिरी,स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी अमृत गिरी, मनसा देवी के ट्रस्टी अनिल शर्मा , गुलशन टुटेजा, प्रतीक सुरी, सुरेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *