शारदीय नवरात्र में होगा, शतचंडी यज्ञ के साथ श्री राम कथा का आयोजन

Dharm
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 सितम्बर। संत चिन्मयानंद बापू ने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में वर्ष भर श्री राम कथा का आयोजन होता रहता है। लेकिन इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग वंचित रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को श्री राम कथा का लाभ देने के उद्देश्य से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। चिन्मय धाम गौशाला में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चिन्मयानंद बापू ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर चिन्मय धाम गौशाला, श्यामपुर में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से श्री रामकथा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली श्रीरामकथा में श्रद्धालु कथा व्यास संत श्री चिन्मयानंद बापू के श्री मुख से रामकथा का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीणों के साथ श्री राम कथा में देश-विदेश के गणमान्य लोगों के भी आने की संभावना है। चिन्मयानंद बापू ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले रहने वाले ग्रामीणों को श्री राम कथा का लाभ देने के उद्देश्य से श्यामपुर में कथा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा करने से निश्चित ही ग्रामीणों में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा और नकारात्मक ऊर्जा का दमन होगा। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि जिस स्थान पर यज्ञ और अनुष्ठान आयोजित होते हैं। वहां देवताओं का वास होता है।

बीमारियों का नाश होता है, समृद्धि का विकास होता है। ऐसे में ग्रामीणों को इस यज्ञ और अनुष्ठान का नीश्चित लाभ होगा। गायों में पनप रही बीमारी को लेकर चिन्मयानंद बापू ने कहा कि देशी गाय पर लंपी बीमारी का ज्यादा असर है। उन्होंने कहा सनातन संस्कृति में गायों को माता की संज्ञा दी गई है। ऐसे में देशी गायों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वामी चिन्मयानंद बापू ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों के भी कार्यक्रम में उपस्थित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *