श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया दसवी बारहवीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को सम्मानित

Uncategorized
Spread the love

अमरीश


लगन और मेहनत से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है-शशी अग्रवाल
हरिद्वार, 16 जून। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से सम्मान समारोह का आयोजन कर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले वैश्य समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। हरिद्वार दिल्ली बाईपास मार्ग स्थित होटल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान हाईस्कूल और इंटर के पचास छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिला विंग की अध्यक्ष रीतु तायल एवं महामंत्री पिंकी अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के युवा एवं छात्र प्रत्येक छात्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा आदि तमाम क्षेत्रों में वैश्य समाज के युवा अपने योगदान से देश की प्रगति में सहयोग कर रहे हैं।

आरती अग्रवाल एवं शशी अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से जीवन में किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास करने वाले समाज के छात्र आगे और सफलताएं प्राप्त करेंगे तथा एक जिम्म्ेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में योगदान करेंगे। श्री वैश्य बंधू समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था लगातार समाज सेवा में योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का उत्साहवर्द्धन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि वैश्य समाज व्यापार के साथ शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर आरती अग्रवाल, गीता गोयल, सीमा अग्रवाल, अलका गोयल, नैना अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, पूजा अग्रवाल, सपना गर्ग, अंजना गुप्ता, रीतू तायल, रीतू गर्ग, मोना, गीता गुप्ता, मीनू, प्रियंका, पिंकी अग्रवाल, पायल जैन, शालिनी अग्रवाल, विनती जैन, अर्चना अग्रवाल, मीना जैन, दीपा, नमिता गुप्ता, पूजा गोयल, पूजा बंसल, संगीता अग्रवाल, मोहिता, मीनू सिंघल सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग, छात्र छात्राएं तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *