हरिद्वार, 12 नवम्बर। थाना श्यामपुर पुलिस ने गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने चंडीघाट चौकी अंतर्गत गौरीशंकर पार्किग के पास से अजय पुत्र सुनील निवासी कबाडी बस्ती चण्डीघाट माजरा को दबोच लिया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो 98 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि गांजा शिवा उर्फ लडडू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर से लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस शिवा उर्फ लड्डू की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान, कांस्टेबल अनिल रावत व तेजेंद्र सिह शामिल रहे।


