विडियो:-कप्तान ने अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों संग किया सिडकुल ऐसोसिएशन के साथ इंटरेक्टिव सेशन

Haridwar News
Spread the love

दोनों ओर से व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने हेतु की गई, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बैठक उपरांत कप्तान ने नए फायर टेंकर को दिखाई हरी झंडी

विभिन्न चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे, सड़क किनारे अवैध अस्थाई दुकान हटाने, सुनसान इलाकों में ईव टीजिंग की घटनाएं रोकने, कंपनी में कर्मचारियों को भर्ती करने से पहले उसका पूरा बायोडाटा लेने आदि विभिन्न मुद्दों पर हुई परिचर्चा

सिड़कुल ऐसोसिएशन ने दिया व्यवस्था बनाने में हर संभव सहयोग का भरोसा

हरिद्वार:– एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत सिडकुल एसोशिएसन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें दोनों ही तरफ से विभिन्न मुद्दों पर पुलिस एवं सिडकुल संगठन द्वारा बेहतर व्यवस्था बनाए जाने में आपसी समन्वय को बेहतर करने के साथ-साथ कई मुद्दों पर एक दूसरे का ध्यान आकर्षित किया गया।

सिडकुल संगठन की तरफ से मुख्य बिन्दु इस प्रकार से थे-

चौक पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाना बेहतर रहेगा ताकि कंपनी की छुट्टी के वक्त कभी-कभी लड़ाई झगड़ों की स्थिति में सही तथ्य सामने आ सकें।जगह-जगह चौड़ी सड़कों के किनारे अवैध दुकान/खोखे लग गए हैं जिसके कारण वहां अनावश्यक रूप से भीड़ जमा हो जाती है, इनको हटाया जाए।

ऐसी कंपनी जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है उस कंपनी की छुट्टी के वक्त पुलिसकर्मी अथवा थाने की गाड़ी एक बार राउंड लगा ले। कुछ कंपनी के फायर सेफ्टी संबंधी NOC को जल्दी करवाया जाए। शाम को सुनसान इलाकों में ईव टीजिंग और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

कंपनी में किसी भी व्यक्ति को शामिल करने से पहले उसका पूरा बायोडाटा लें खास तौर पर यह जरूर पता कर लें की कभी उसके खिलाफ मुकदमा तो दर्ज नहीं था क्योंकि पिछले कुछ मामलों में महत्वपूर्ण खुलासों के दौरान यह बात निकाल कर सामने आई है कि अभियुक्त किसी न किसी प्रकार से कंपनी का एम्पलाई है अथवा जुड़ा हुआ है।

सभी कंपनियों से कहा गया कि अपने फायर के इक्विपमेंट बेहतर कंडीशन में रखें और जहां पर व्यवस्था नहीं है वहां नई व्यवस्था बनाएं। कई कंपनी अपनी बड़ी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग में न रखकर सड़क के किनारे खड़ा करती है जिस कारण ट्रैफिक बाधित रहता है।

कंपनी अपने कर्मचारियों का एड्रेस सही प्रकार से नोट नहीं करती जैसे पते के नाम पर रावली महदूद लिखने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती कि व्यक्ति हरिद्वार में किस स्थान पर रह रहा है और ना ही कर्मचारी का मूल पता सही तरीके से नोट किया जाता है। सभी कंपनी अपनी महिला कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में गौरा शक्ति एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कराएं।

सभी कंपनी प्रत्येक 15 दिवस के अंदर अपनी महिला कर्मचारियों से एक बार संवाद जरूर स्थापित करें क्योंकि पिछले कुछ समय से महिला कर्मचारियों की आत्महत्याओं की संख्या बढ़ी है जो कहीं ना कहीं इस बात को बताती है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत नहीं है और उनसे वार्ता नहीं करती।

इसके अतिरिक्त भी करीब 2 घंटे चली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा, परिचर्चा रही। अंत में सिडकुल संगठन द्वारा कप्तान के अपने अधीनस्थों समेत वहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में एसपी क्राइम, एसपी सिटी, एसपी देहात, एडिशनल एसपी संचार, सीओ मंगलौर, सीओ ज्वालापुर, सीओ सदर, सीएफओ हरिद्वार, थाना अध्यक्ष भगवानपुर, थाना अध्यक्ष सिडकुल व सिडकुल एसोसिएशन अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक उपरांत कप्तान द्वारा एकम्स कंपनी के नए फायर टेंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *