सिद्धपीठ हैं लाल माता वैष्णो देवी मंदिर-प्रेमचंद अग्रवाल

Dharm
Spread the love

कमल खडका
पूज्य माता लाल देवी के पावन जन्मोत्सव समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने लिया संतजनों का आशीर्वाद
हरिद्वार, 22 फरवरी। पूज्य माता लाल देवी वैष्णो माता गुफा वाले मंदिर की स्थापना करने वाली माता लाल देवी माता का पावन जन्मोत्सव निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज की अध्यक्षता एवं लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने पूज्य माता लाल देवी जी को नमन करते हुए कहा कि पूज्य माता लाल देवी जी शक्ति स्वरूपा थी जिन्होंने हरिद्वार में वैष्णो माता मंदिर स्थापित कर हरिद्वार की भव्यता को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि लाल माता वैष्णो देवी मंदिर एक सिद्ध पीठ है जहां पर शक्ति की उपासना होती है। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि लाल माता वैष्णो देवी मंदिर धर्म और सेवा का केंद्र है जहां पर तीर्थयात्रियों को आश्रय और भोजन दोनों मिलते हैं, यहां पर समाज सेवा के कार्य निरंतर संचालित होते रहते हैं। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने समारोह में पधारे संत, महंत एवं महामंडलेश्वर का स्वागत करते हुए कहा कि पूज्य माता लाल देवी ट्रस्ट संतजनों के आशीर्वाद से निरंतर सेवा कार्यों में संलग्न है।

कोरोना काल में भी संस्था ने बढ़ -चढ़कर सेवा कार्य किये जो पूज्य माता लाल देवी जी के पावन आशीर्वाद से ही संभव हो पाए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि पूज्य माता लाल देवी शक्ति की उपासक थी उनके जप तप के कारण ही यह स्थान सिद्धपीठ के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है और इसे सजाने संवारने का कार्य यहां के संचालक भक्तदुर्गा दास ने किया है।

इस अवसर पर म.मं. स्वामी हरिचेतनानंद, म.मं. स्वामी प्रेमानंद, म.मं. स्वामी अर्जुन पुरी, भारत माता मंदिर समंवय सेवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आईडी शर्मा, श्रीमहंत ललितानंद गिरि, रूडकी के विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, स्वामी ऋषिश्वरानंद, बाबा हठयोगी, महंत दुर्गेशानंद, हरिद्वार के मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, भाजपा पार्षद के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनीत जौली, अनिल मिश्रा, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, भाजपा नेता नरेश शर्मा, राजपाल नेगी, मनोज जखमोला, अनीता वर्मा, सहित रूड़की, हरिद्वार से गणमान्य व्यक्तियों ने जन्मोत्सव में भाग लिया। समारोह का संचालन महंत रविदेव शास्त्री एवं समाजसेवी संजय वर्मा ने किया।
संत सम्मेलन में की गयी सती घाट कनखल के जीर्णोद्धार की मांग
लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित संत सम्मेलन में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से संतजनों ने कुंभ के दौरान सती घाट कनखल के सौंदर्यकरण की भी मांग रखी। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का ध्यान सती घाट के महत्व और उसकी दुर्दशा की ओर आकर्षित किया। संत सम्मेलन में चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से कनखल स्थित सती घाट के जीर्णाेद्धार की मांग की और कुंभ निधी से सती घाट के सौंदर्यकरण करवाने की मांग रखी जिसका निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह महाराज, बाबा कमल दास, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल सहित संत समाज ने अनुमोदन किया। बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, बाबा हठयोगी ने कहा कि सती घाट पौराणिक अस्थि विसर्जन स्थल है जिसका धार्मिक महत्व है। इस स्थल की दुर्दशा से आने वाले यात्रियों को असुविधा होती हैं। सरकार को इस कुंभ में सती घाट का जीर्णाेद्धार करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *