श्री राधा कृष्ण धाम बना सेवा का बड़ा माध्यम

Dharm
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार 23 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संघर्ष कर रही पंचपुरी की जनता को प्रत्येक वार्ड एवं मौहल्लों में जाकर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने में श्री थानाराम आश्रम तथा श्री राधा कृष्ण धाम के परमाधयक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर संत समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। भोजन व्यवस्था को अनवरत जारी रखने में उनके साथ कई समाजसेवी संत तथा अनुयाई भी सहयोग कर रहे हैं। श्री राधा कृष्ण धाम उत्तरी हरिद्वार की पहली ऐसी धार्मिक संस्था है जो संकट की घड़ी में धर्मनगरी की जनता को तैयार भोजन प्रदान कर जन सेवा की मिसाल कायम कर रही है। श्री सतपाल ब्रह्मचारी के योगदान की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

संत बाहुल्य क्षेत्र उत्तरी हरिद्वार के श्री राधा कृष्ण धाम से अनवरत भोजन व्यवस्था का संचालन करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि मां गंगा के पावन तट पर तपस्या करने वाले संतों एवं दैनिक रोजगार से वंचितो  की सहायता के लिए शालिग्राम घाट पर प्रतिदिन तीन हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं तथा पंचपुरी के शांतिकुंज से लेकर ज्वालापुर के समस्त वार्डों में आवश्यकता के अनुरूप तीन हजार से पाच हजार भोजन के पैकेट आश्रम वाहन द्वारा पहुंचाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त श्री राधा कृष्ण धाम में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिना किसी भेदभाव के स्थानीय निवासी तथा सड़क चलते व्यक्तियों को भोजन सेवा प्रदान की जा रही है।

इतनी बड़ी भोजन व्यवस्था के संचालन की जानकारी देते हुए श्री सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि लाकडाउन से बंद हुई हलवाई की दुकानों तथा भोजनालयो के कारीगर स्वयं सेवा कर योगदान दे रहे हैं। जबकि कई ऐसे समाजसेवी राशन एवं वितरण व्यवस्था में सहयोग दे रहे हैं जो अपना नाम गुप्त रखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी के साथ ही सैनिटाइजर तथा मास्क  इत्यादि के प्रयोग का विधिवत ध्यान रखा जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *