एसएमजेएन कालेज में किया गया मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


एकल वर्ग में ईशिका भारद्वाज ने प्रथम तथा युगल में खुशी-प्रिया सेमवाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त’
हरिद्वार, 14 मार्च। एस.एम.जे.एन.काॅलेज में जी-20, एंटी ड्रग्स, कैच द रेन, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन’, ‘नशा मुक्ति’, गौरेया बचाओ, तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि शीर्षकों पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के एकल वर्ग में ईशिका भारद्वाज ने प्रथम, हुश्ना ने द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के युगल वर्ग में खुशी-प्रिया सेमवाल की जोड़ी ने प्रथम, आंकाक्षा – आकांक्षा भारद्वाज की जोड़ी ने द्वितीय तथा आकांक्षा कश्यप व मानसी वर्मा की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेहन्दी प्रतियोगिता में सिमरन, मुस्कान ठाकुर, ईशिका भारद्वाज, हुश्ना, आंचल लाम्बा, आरती प्रजापति, आंकाक्षा कश्यप, स्वीटी मिश्रा, आंकाक्षा, खुशी ठाकुर, आरती प्रजापति आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जी-20 प्रतियोगिता में रूड़की कालेज में प्रतिभाग करने एवं पुरस्कार जीतने पर अर्शिका व अपरााजिता को काॅलेज परिवार द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मेहन्दी केवल सौन्दर्य ही नहीं बढ़ाती, अपितु एक बहुत अच्छी व्यावसायिक कला भी है। जो महिलाओं की आमदनी का जरिया बनती है। दक्षिण एशियाई देशों में मेहन्दी लगाने की प्राचीनकाल से परम्परा है। मेहन्दी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं के स्किल डवलेपमेंट कौशल विकास को विकसित करने में मदद मिलेगी

डा.बत्रा ने बताया कि आज सौन्दर्य से सम्बन्ध्ति उत्पादों का बाजार बहुत वृहद है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष छात्राओं को करवा चैथ पर काॅलेज में स्थल उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे छात्राओं को स्वरोजगार के माध्यम से अपनी प्रतिभा को समाज के सम्मुख लाने में मदद मिलेगी।
निर्णायक मण्डल की भूमिका संदीप रावत, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल व डा.रश्मि डोभाल ने निभायी। प्रतियोगिता का संचालन काॅलेज के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी तथा अनन्या भटनागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, डा.विजय शर्मा, महिमा नागयान, डा.लता शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा. पदमावती तनेजा, अकिंत अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *