सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सेक्टर में बांटा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 मई। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देश जारी किए। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व एसएसपी ड़ा.योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस उपाधीक्षक, 42 निरीक्ष, थानाध्यक्ष-42, 97 उ.नि., 24 म.उ.नि., 123 हे0का., 451 कान्सटेबल, 140 म.कां., यातायात पुलिस के 2 टीआई, 3 उ.नि., 13 हे.का, 67 कांस्टेबल, सीआईआरबी 5 कम्पनी , 1.प्लाटून फ्लड़ दल, ड़ॉग स्कवाड़ 1 टीम, जल पुलिस 3 टीम, घुड़सवार पुलिस 2 टीम, अभिसूचना ईकाई के 27 कर्मचारी, अग्निशमन 3 फायर टेंकर , 1 बैकपैक सैट तैनात किए गए है।

ब्रीफींग के दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम व एसएसपी ने कहा कि विगत में आतंकवादी तत्वों द्वारा जनपद में रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी आदि स्थलों को निशाना बनाये जाने की धमकी दिये जाने व पूर्व में गिरफ्तार आंतकवादी तत्वों द्वारा हरिद्वार में स्नान पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने की योजना को ध्यान में रखते हुए सोमवती अमावस्या की अवधि में विशेष सतर्कता एवं सजगता बरतें। मेले के दौरान इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद में प्रवेश करने वाले तथा जनपद से प्रस्थान करने वाले सभी वाहनों की चैंकिंग सुनिश्चित की जाये।

सभी भीड़ वाले स्थानों विशेषतः हर की पैड़ी, मंशा देवी मन्दिर, चण्डी देवी मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सुदृढ पुलिस प्रबन्ध करते हुए लगातार एण्टीसेबोटाज एवं फिस्किंग की कार्यवाही की जाये। किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक, मोबाईल वाहन निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहेगे। गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें। यात्रीयों के प्रति शालीन व्यवहार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *