एसओपी के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने किया आंदोलन का ऐलान

Haridwar News
Spread the love


मानसिक प्रताड़ना के समान है धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप-कृष्ण सिंह बोरा
हरिद्वार, 16 फरवरी। हिन्दू जागरण मंच ने कुंभ को लेकर जारी एसओपी का कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने जैस कठोर नियम लागू कर श्रद्धालुओं का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। बोरा ने कहा जब देश में आवागमन निर्बाध रूप से चल रहा है।

तमाम राजनैतिक गतिविधियां, रैली, रोड़ शो, किसान आंदोलन आदि चल रहे हैं तो हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में स्नान के लिए आने पर पोर्टल पर ंपजीकरण व कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता जैसे नियम धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप ही मानसिक प्रताड़ना भी है। साथ ही श्रद्धालुओं को हतोत्साहित एवं रोकने का हथकण्डा मात्र है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक भजन कीर्तन, सत्संग, प्रवचन, हरिद्वार में आने पर एंट्री पास एवं हथेली पर मोहर जैसे नियम भी पूरी तरह अव्यवहारिक एवं श्रद्धालुओं की धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप है।

हिन्दू जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार व मेला प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए कठोर प्रतिबंध लागू कर रहे हैं। यदि सरकार व मेला प्रशासन कुंभ मेला कराना ही नहीं चाहते हैं तो अस्थाई व्यवस्थओं पर धन क्यों खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज नियम व कानूनों को मानने वाला समुदाय है। लेकिन सामान्य परिस्थितियों में धार्मिक गतिविधियों में अनावश्यक हस्तक्षेप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में 26 फरवरी से हरिद्वार से आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। प्रांत संपर्क प्रमुख नाथीराम सैनी, जिला अध्यक्ष मनीष चैहान व महानगर अध्यक्ष संजय चैहान ने कहा कि जब पूरे देश में राजनैतिक रैलियां हो रही हैं।

रोड़ शो निकाले जा रहे हैं। जिनमें लाखों लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भी लाखों लोग महीनों से जमाा हैं। उत्तर प्रदेश में माघ मेला का आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है तो कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर पाबंदियां क्यों लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अदूरदर्शिता है और भ्रष्टाचार व नाकामियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री युवा वाहिनी हीरा सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री जोध सिंह, जिला संपर्क प्रमुख चैनपाल सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष राहुल सिंघल, अंकित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *