सपा कार्यकर्ताओं ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग

Politics
Spread the love

तनवीर


पंचायतों में प्रतिनिधित्व नहीं होने से परेशानी का सामना कर रही जनता-आशीष यादव
हरिद्वार, 8 मई। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। पुल जटवाड़ा स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भगवानदास राठौर ने कहा कि पिछले कई महीनों से पंचायतों में जनप्रतिनधित्व नहीं होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप्प है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार पंचायत नहीं करा रही है।

पंचायतों में जनप्रतिनिधि नहीं होने से ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों में भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पंचायत कराए। युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने कहा कि पूंजीवाद ने भारत का राजनीतिक परिदृश्य बदल दिया है। स्वार्थी राजनेताओं व दल बदल की राजनीति के कारण उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है। आशीष यादव ने कहा कि हरिद्वार जनपद में पंचायतो का कार्यकाल समाप्त हुए कई महीने बीत चुके हैं। लेकिन सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को तैयार नहीं है।

पंचायतों के चुनाव नहीं होने से ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास करने के बजाए जाति, धर्म जैसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। समाजवादी पार्टी सरकार की ऐसी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी। यदि सरकार जल्द से जल्द त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का ऐलान नहीं करती है तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सपा लोहिया वाहिनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ेगी।

बैठक में युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन राठौर, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, प्रदेश सचिव शिवकुमार कश्यप, राकेश कुमार, मंगता हसन, रामसागर, आदेश उपाध्याय, रिंकू, बंटी, रिंकी यादव, दीक्षान्त शर्मा, आस्तिक यादव, शिवेंद्र प्रकाश, उदयवीर सिंह, मौसम अली, श्रेयांश कुमार सिंह, अतुल राय, यश यादव, रज्जू यादव, तुषार कुमार, रविन्द्र कुमार, अमित यादव, मोनू सिंह, अंकित यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *