स्पर्श गंगा ने वात्सलय वाटिका के बच्चों को भेंट की दो सौ दरियां

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 जनवरी। स्पर्श गंगा ने मस्ती की पाठशाला मिशन के अंतर्गत समाजसेवी वीरेंद्र दत्त सेमवाल के सहयोग वात्सलय वाटिका के बच्चो और स्टाफ को योग आसनों का अभयास करने के लिए 200 दरियां भेट की। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय समन्वयक रीता चमोली ने कहा कि स्पर्श गंगा के प्रणेता हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सानिध्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों, हिमालय और पर्यावरण के संरक्षण के लिए 2009 से कार्य कर रही है। सामाजिक कार्यो में भी स्पर्श गंगा की भूमिका अग्रणीय है। कोरोना काल मे स्पर्श गंगा ने लगभग 10 हजार परिवारों तक राशन किट पहुंचाई।

दवाइयां और मेडिकल किट वितरिक की। जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में भी स्पर्श गंगा सहयोग करता है। स्पर्श गंगा स्कूलों में बच्चो के साथ स्वच्छता अभियान चलाती है और जागरूकता के कार्यक्रम करती है। गंगा घाटों पर स्पर्श गंगा की टीम प्रत्येक रविवार दो घण्टे स्वच्छता अभियान करती है। स्पर्श गंगा मस्ती की पाठशाला भी चला रहा है। जिसमे बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए योग, संगीत, ड्राइंग, जैसी गतिविधियां भी जरूरी हैं। योग बच्चों के मन-मस्तिष्क को उसके कार्य के प्रति जागरूक करता है। इसलिए विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही योग शिक्षा देना बहुत जरूरी है।

योग से बच्चों की सहनशीलता बढ़ती है और मन शक्तिशाली होता है। योगाभ्यास से मन-मस्तिष्क का संतुलन बना रहता है। जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चें मन लगाकर पढ़ाई करते है। मनु रावत ने स्पर्श गंगा की तरफ से लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि सभी समृद्ध लोगो को असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए। रेणु शर्मा ने कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई धर्म नही है अगर हम किसी के चेहरे पर खुशी ला सकें, तो इससे बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है।

प्रधानाचार्या रामवीर सिंह ने बताया कि वात्सलय वाटिका के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, संगीत सहित अन्य प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रतिभाग करते है और अच्छा प्रदर्शन करते है। कार्यक्रम में बिमला ढोंडियाल, दीपक धीमान, सुभाष शर्मा, रेणु शर्मा, मनु रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *