स्पर्श गंगा और गंगा परिवार ने की घाटों की सफाई

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जनवरी। स्पर्श गंगा और मध्य प्रदेश के मुरैना से आये गंगा परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने पुल जटवाड़ा के गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय समन्वयक रीता चमोली ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक रविवार स्पर्श गंगा की टीम स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर सफाई कर लोगो को जागरूक करती है। घाटों पर श्रमदान के बाद उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलायी जाती है।

पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी को संकल्पबद्ध होना होगा। गंगा परिवार के संस्थापक सदस्य दीवान सिंह नेतृत्व में सभी ने सबका साथ हो, माँ गंगा साफ हो के नारे लगाते हुए प्रत्येक भारतीय से गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम संयोजिका रजनी वर्मा ने कहा कि गंगा सफाई अभियान में युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। गंगा हमारी आस्था का केंद्र है। गंगा दर्शन व स्नान के लिए आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओं की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता निभाएं।

स्पर्श गंगा की जिला समन्वयक मनु रावत ने कहा कि मातृशक्ति और युवाशक्ति निष्ठा और लग्न के साथ इस अभियान में जुड़ी हैं। मुरैना से आये प्रतिनिधिमंडल में दीवान सिंह, सरपंच राम अवतार सिंह, डा.मानसिंह राजपूत, ऋषि यादव, अजय तोमर ने स्पर्श गंगा के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रमो पर भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *