तनवीर
हरिद्वार, 19 जुलाई। एसएसपी अजय सिंह ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले 25 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। जबकि अग्रिम आदेश तक 23 कर्मियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में 25 कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
इस पर एसएसपी ने कड़ा रूख अपनाते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। इसके अलावा अग्रिम आदेश तक 23 कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए। इन कर्मियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई-कांस्टेबल सुनील ध्यानी- आंकिक शाखा, कॉन्स्टेबल विनय उनियाल- आंकिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल नानकी- आंकिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक शाखा, कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री- बीट, समन सेल, सीएम हेल्पलाइन, महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा रावत- बीट, समन सेल, सीएम हेल्पलाइन, महिला कॉन्स्टेबल रीना उपाध्याय- सीओ ज्वालापुर ऑफिस, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार- सीओ ज्वालापुर ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल पूनम- सीओ ज्वालापुर ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल मनजीत- सीओ सदर ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल पूनम चैहान- शिकायत प्रकोष्ठ, महिला कॉन्स्टेबल नीलम- शिकायत प्रकोष्ठ, कॉन्स्टेबल राजपाल- डीसीआरबी, कॉन्स्टेबल प्रदीप भट्ट- प्रधान लिपिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल ममता- प्रधान लिपिक शाखा, कॉन्स्टेबल मनोज कापड़ी- प्रधान लिपिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल मंजू जोशी- प्रधान लिपिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल नीलम जोशी- एसपी क्राइम ऑफिस, कॉन्स्टेबल निर्देश -एसपी क्राइम ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल नेहा डुकलान- एसपी क्राइम ऑफिस, हेड कांस्टेबल नीरज -सीओ ऑफिस, इंस्पेक्टर दिनेश कोहली- एसआईएस शाखा, उप निरीक्षक रणजीत खनाडा एसआईएस शाखा, उप निरीक्षक अजय शाह- एसआईएस शाखा, हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस शाखा।


