एसएसपी ने किया निशानेबाजी एकेडमी का उद्घाटन

Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 अगस्त। चंद्राचार्य चौक के समीप रॉयल प्लाजा काम्पलेक्स में देवभूमि शूटिंग एकेडमी का एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान एसएसपी ने निशानेबाजी के कौशल का परिचय देते हुए लक्ष्य पर निशाना भी साधा।

इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने कहा कि अकादमी खुलने से शूटिंग में रूचि रखने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को सही प्लेटफार्म मिलेगा। अकादमी के माध्यम से बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलेगा तथा प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार होंगे जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे।

समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा व एकेडमी के प्रबंधक व कोच योगेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता प्रतिभाओं को तराशने की है। अकादमी में शूटिंग में दिलचस्पी रखने वाले खिलाडियों को प्रशिक्षित कर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी रेलवे डा.मंजूनाथ टी.सी. सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *