राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याममल प्रधान का स्वागत किया

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 13 दिसम्बर। गुरु रविदास लीला समिति मोहल्ला कड़च्छ के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर स्थित संत शिरोमणी गुरू रविदास चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग में सदस्य नामित किए गए श्याममल प्रधान का फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, अहबाबनगर एवं कैथवाड़ा के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।


इस अवसर पर श्यामल प्रधान ने भारत रत्न डा.बीआर अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि समाज की समस्याएं दूर करने के साथ बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अनुसूचित जाति आयोग में सदस्य नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार प्रकट करते हुए श्याममल प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं सरकार की नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने के साथ अनुसूचित जाति समाज के लिए घोषित केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ दिलाया जाएगा।

उन्होंने गुरु रविदास लीला समिति मोहल्ला कड़च्छ के समस्त पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।
स्वागत समारोह में किरण पाल सिंह, पार्षद नेपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेन्द्र पाल रवि, पार्षद राजेंद्र कटारिया, पूर्व पार्षद लक्ष्मी देवी, पार्षद सपना शर्मा, रामेश्वर दयाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद, रमेश गौड़, राखी देवी, विजय पाल, विजय कुमार, डा.देशराज, राजेंद्र पटेल, पवन दबोडिया, अनिल दुबे, अरविंद नोटियाल, महीपाल सिंह, सोमपाल सिंह, सुशीला देवी, रविंद्र कुमार, रीता देवी, पूजा देवी, मानसिँह, चमेली देवी, हेमंत कुमार, दिपांशु, सोनित कुमार, सुखलाल, हरीश कुमार, शेरसिंह, महेंद्र पाल चीफ डायरेक्टर गुरु रविदास लीला समिति, मेहरचंद, मुनमुन शर्मा,, देवेश कुमार एडवोकेट, सतीश कुमार ,राजन कुमार, शिवपाल रवि, विनोद कुमार, बबीता, कस्तूरी देवी, मोनू कुमार, विशु, अभिषेक, तिरमल, रोहित, मनीष प्रिज्जवल, अभिषेक आदि सहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *