भारतीय सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देन में सक्षम-स्वामी रविदेव शास्त्री

Politics
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार, 17 जून। युवा भारत साधु समाज ने चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर बातचीत के दौरान धोखे से हमला करने को कायराना हरकत करार दिया है। राष्ट्रीय महामंत्री व श्री गरीबदासीय धर्मशाला सेवाश्रम के अध्यक्ष स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा है कि भारतीय सैनिक हरचुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय जांबांजों पर कायरतापूर्ण हमला किया गया है। जो कि चीनी सेना की गंदी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि संपूर्ण भारत में चीनी उत्पादों का तत्काल प्रभाव से बहिष्कार होना चाहिए और भारत सरकार को तुरंत चीन से आर्थिक रिश्ते पूर्ण रूप से समाप्त कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय वीर जवानों की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है।

भारतीय सेना ने भी चीनी सेना को करारा जवाब देते हुए उनके दर्जनों सैनिक मार गिराए हैं। जो भारतीय सेना के अदम्य साहस को दर्शाता है। भारत को भी चीन की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुतीक्ष्ण मुनि महाराज ने कहा कि चीन बार बार लद्दाख के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सैनिकों को उकसाता है। अब वक्त आ गया है कि सरकार को कड़े कदम उठाकर चीन की सीनाजोरी का करारा जवाब देना चाहिए। बातचीत के जरिए चीन अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय शहीद सैनिकों के परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस समय देश के सभी दलों को एकजुट होकर प्रेम सद्भावना का संदेश देते हुए भारत की एकता अखण्डता को बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान महंत योगेंद्रानन्द, महंत जगजीत सिंह, महंत दिनेशदास, महंत सुमितदास, महंत प्रेमदास, स्वामी विवेकानन्द, महंत सूरजदास, स्वामी रविन्द्रदास, महंत अरूणदास, ऋषभ वशिष्ठ, महंत शिवानन्द, आचार्य पुष्पेंद्र, स्वामी नित्यानन्द आदि संतजन मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *