सुबह सात से दस खुली दुकानें

Social
Spread the love

लोगों ने खरीदा सामान

हरिद्वार, 25 मार्च। कोरोना की वजह से लाॅकडाऊन की अवधि बढ़ाकर तीन सप्ताह किए जाने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद बुधवार को शहर में सड़कों पर सन्नाटा रहा। लोगों को राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए सवेरे सात से दस बजे तक दुकानें खोले जाने की व्यवस्था की गयी है। सवेरे सात बजे दुकानें खुलने के साथ ही लोग बाजारों में पहुंच गए और जरूरत का सामान खरीदा। खासतौर पर आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि की खरीददारी की गयी। इसके अलावा लोगों ने सब्जी आदि भी खरीदी।

किराने की दुकान पर सामान खरीदते लेाग

सड़कों पर जहां भी सब्जी की ठेली दिखाई दी। लोगों ने जमकर सब्जियां, आलू, प्याज, टमाटर आदि खरीदे। अन्य चीजें जहां सामान्य दरों पर मिली। वहीं सब्जियों के दामों में काफी तेजी दिखाई दी। आमतौर पर 25 रूपए किलो बिक रहा आलू 40 रूपए किलो, टमाटर 40, गोभी 40, हरी मिर्च 50 रूपए पाव बिके। रेट को लेकर लोग बहस करते भी दिखाई दिए। लेकिन सब्जी विक्रेता महंगा मिलने की वजह बताते रहे। नवरात्र शुरू होने की वजह से फलों के दामों में भी तेजी रही। केला, अंगूर, सेब आदि तमाम फलों के दाम काफी तेज रहे। केला 60 रूपए दर्जन, सेब 150 रूपए किलो तक बिके। अन्य फलों के दाम भी तेज रहे।

समाजसेवी विशाल गर्ग व पंडित अधीर कौशिक ने सभी को नव संवत्सवर व नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि लाॅकडाऊन का पालन करें। घरों में रहकर ही मां दुर्गा की आराधना करें। उन्होंने प्रशासन से आवश्यक वस्तुओं की चीजों की सप्लाई बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील भी की। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *