सभी करें जरूरतमंदों की मदद-राजमाता आशा भारती

Social
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 27 अप्रैल। निराला धाम के परमाध्यक्ष राजमाताा आशा भारती महाराज ने भूपतवाला क्षेत्र में गरीबों व जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवाभाव से ही समाज को प्रेरणा मिलती है। लाॅकडाउन के कारण गरीब, असहाय, निर्धन निराश्रितों की जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य सभी को मिलजुल कर करना होगा। माता आशा भारती महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण मजदूर वर्ग अपनी रोजी रोटी अर्जित नहीं कर पा रहा है। निम्न वर्गों के समक्ष रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। लाॅकडाउन के कारण जरूरतमंदों की सेवा में जुट जाना चाहिए। सरकार के द्वारा लाॅकडाउन समाज हित में ही किया गया है।

इस संकट के दौर में सभी को जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। लगातार संत समाज बंद के दौरान निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। संत महापुरूषों द्वारा सरकार को राहत भी पहुंचाने का क्रम लगातार जारी है। ब्रह्मलीन संत निराला स्वामी लहरी बाबा की प्रेरणा से उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में निवास कर रहे निम्न वर्गों की सेवा में लगातार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि लाॅकडाउन के अंतराल में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। महिलाएं बच्चों के अलावा वृद्धजनों को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री भी निराला धाम की ओर से प्रदान की जा रही है। राजमाता आशा भारती महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना सहयोग देना होगा। कोरोना वायरस महामारी का रूप देश दुनिया में ले चुका है।

ऐसे में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक है। अपने घरों में रहकर इस वायरस के फैलने की मुहिम में सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। सेवा के प्रकल्प लगातार उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में संत महापुरूषों द्वारा चलाए जा रहे हैं। राजमाता आशा भारती महाराज के कृपा पात्र शिष्य स्वामी नित्यानन्द ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी लहरी बाबा एक महान संत थे। उन्हीं की प्रेरणा से राजमाता आशा भारती सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संत समाज का गौरव बढ़ा रही हैं। आगे भी गरीब, असहाय मजदूरों के लिए हरसंभव मदद जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *