सूबे का प्रथम ‘भक्त दर्शन उच्च शिक्षा’ गौरव पुरस्कार से सम्मानित होंगे ऋषिकेश परिसर के कैप्टन डॉ. सतेन्द्र कुमार

Uttarakhand
Spread the love

अरविंद

हरिद्वार, 16 सितम्बर। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, एनसीसी ए.एन.ओ. तथा रोवर के प्रभारी डॉ. सतेन्द्र कुमार को सूबे का प्रथम ‘भक्त दर्शन उच्च शिक्षा’ पुरुस्कार से सम्मानित कर पचास हजार राशि दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग का उच्च सम्मान प्रदेश के चार उच्च प्रोफेसरों को मिला है जिनमें से एक ऋषिकेश परिसर के डॉ. सतेन्द्र कुमार है जिनको साहित्य, भाषा और संस्कृति के विभन्न विषयों द्वारा उच्च शिक्षा का प्रसार करते हुए शिक्षण कार्य में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये किये गए अभिनव प्रयास के फलस्वरूप भक्त दर्शन उच्च शिक्षा पुरस्कार दिये जाने का महामहिम राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

राज्य के प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने ज्ञापन पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश में चार उत्कृष्ट शिक्षकों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। डॉ. सतेन्द्र कुमार को यह पुरस्कार साहित्य, भाषा एवं संस्कृति के विभन्न विषयों तथा अंग्रेजी साहित्य पर लिखी 40 पुस्तकों पर दिया गया। गौरतलब है कि डॉ. सतेन्द्र कुमार को हाल ही में शिक्षा दिवस के अवसर पर दित्य हिमगिरि द्वारा भी 2020 के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक से नवाजा गया।

डॉ. सतेन्द्र कुमार ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से डॉ. श्रवण कुमार के निर्देशन में ‘मैथ्यू अर्नाल्ड’ पर अपनी शोध की है। तत्पश्चात 1998 से 2005 तक नर्वाेदय विद्यालय में अपनी सेवाएं दी है। प्रथम आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में चयनित होने के पश्चात आपने रोवर विभाग में उच्च शिक्षा के प्रथम शिक्षक बने जिन्होंने असिस्टेंट लीडर प्राप्त कर उच्च शिक्षा के शिक्षकों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। आपके निर्देशन में प्रत्येक वर्ष एनसीसी के कैडेट्स आरडीसी, टीएससी, निम आदि में प्रतिभाग कर सूबे के गौरव बढ़ाते है।

आपके निर्देशन में डीजीएन सीसी व एडीजी एनसीसी अवार्ड से भी कैडेट्स को नवाजा जा चुका है। आपको 2010 मधुसुदन अवार्ड, 2012 में भारत शिक्षा रत्न, 2014 मंे मेरठ रत्न, 2016 मे उत्तराखंड रत्न और मदन मोहन मालवीय सम्मान, 2020 शिक्षक ऑफ द ईयर आदि पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है। आपने 100 से भी अधिक अंतराष्ट्रीय/राष्टीय सेमिनार में प्रतिभाग किया है एवं पांच राष्टीय संगोष्ठी आयोजित की है। आपके निर्देशन मंे 4 छात्र पीएचडी, 3 छात्र एमफिल व 31 छात्र लघु शोध कर चुके हैं।

कैंपस निर्देशिका डॉ. सुधा भारद्वाज, नरेन्द्र नगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी, पूर्व निर्देशक डॉ. एनपी महेश्वरी, उच्च शिक्षा उपाध्यक्ष प्रो. बहादुर सिंह बिष्ट, डॉ. श्रवण कुमार गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, डॉ. करुणा शर्मा, कैप्टेन राकेश कुमाऊ विश्वविद्यालय से प्रो. अधिकारी, प्रो. हामीद, प्रो. सुनील बत्रा, सीपीए अध्यक्ष डॉ. अमित जायसवाल, प्रो. श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार प्रो. अनिता रावत, पूर्व निर्देशक प्रो. मलकानी, प्रो. त्रिवेदी राजभर, प्रो. अंजना, प्रो. सुषमा गुप्ता, प्रो. गुलशन ढींगरा, डॉ. प्रीतपाल, डॉ. दयाधर दीक्षित, मयंक रैवानी व छात्र संघ पदाधिकारी ने बधाई प्रेषित कर हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *