भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीआरएम को भेजा ज्ञापन

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 16 सितम्बर। भाजपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर निर्मला छावनी में कुंभ मेला बजट से बनाए जा रहे बनाए जा रहे पुल पर आने जाने के लिए सीढ़ियों के साथ रैंप बनाने की भी मांग की है। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में स्टेशन के अधीक्षक के माध्यम से एक ज्ञापन भी डीआरएम को प्रेषित किया। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि निर्मला छावनी कॉलोनी में व रेलवे कॉलोनी में लगभग 5000 लोग निवास करते हैं।

जिनमें बुजुर्ग व दिव्यांग भी हैं। पुल बन जाने पर आने जाने का रास्ता एपुल ही रहेगा। इसलिए सीढ़ियों के साथ-साथ रैंप बनना भी बहुत जरूरी है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि इस संबंध में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से भी मुलाकात कर उन्हें भी अवगत कराया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ब्रह्मपुरी में जो रेलवे पुल बना हुआ है। उसकी मरम्मत कराकर शीघ्र शुरू कराया जाए। पुल बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेशन अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि मांगों के संबंध में डीआरएम को संस्तुति के साथ ज्ञापन प्रेषित कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, पार्षद विकास शर्मा, मास्टर घनश्याम सिंह, राकेश खन्ना, देव सोनी, जय प्रकाश सैनी, सुरेंद्र मिश्रा, बृजेश भदोरिया, सोनू कोरी आदि भी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *