देखे विडियो:-सुभाष नगर की समस्याओं के समाधान को कांग्रेसियों ने दिया ईओ को ज्ञापन

Politics
Spread the love

तनवीर

मनमाने तरीके से बढ़ाए जा रहे पानी के बिल-कैलाशचंद

हरिद्वार, 26 अगस्त। सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चन्द के संयोजन मे कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सुभाष नगर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते सुभाष नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण नालियों व बरसात का पानी खाली प्लाटों में एकत्र हो रहा है। जिन स्थानों पर खाली प्लाट नहीं हैं वहां घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है।

एकत्र हो रहे गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। जिससे लोग संक्रामक रोगों का शिकार हो रहे हैं। कोरोना के साथ डेंगू का खतरा भी सुभाष नगर वासियों पर मंडरा रहा है। सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाशचंद ने कहा कि सुभाष नगर की मुख्य सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी तालाब का रूप ले रहा है। क्षेत्र में नालियों की सफाई व पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से कोरोना महामारी के बीच डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसे रोग फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि काफी अर्से से मकानों के आसपास पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी भरने से मकानों में सीलन पैदा हो रही है।

कई जगह मकानों की नींव बैठने का खतरा भी बना हुआ है। यशवंत सैनी व बीएस तेजियान ने कहा कि पेयजल समिति ने पानी के बिल मनमाने से तरीके से बढ़ाकर सौ रूपए के स्थान दो सौ रूपए प्रतिमाह कर दिया है। समिति ने लाॅकडाउन के चलते बेरोजगारी का सामना कर रही गरीब जनता पर आर्थिक बोझ लाद दिया है। पेयजल समिति के सचिव एकतरफा जनविरोधी निर्णय लेकर जनता का अहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर से नालियों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाए। साथ ही गंदे पानी की निकासी का समाधान भी किया जाए।

दिग्विजय सिंह यादव ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही सुभाष नगर की समस्याओं की अनदेखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। अधिशासी अधिकारी ने स्वयं ज्ञापन लेने के बजाए कोरोना का हवाला देकर एक कर्मचारी को ज्ञापन देने के लिए कहा। जिस पर कार्यकर्ताओं में रोष है। ज्ञापन सौंपने वालों में रामभवन प्रसाद, चन्द्रभान प्रसाद, अंकित गोयल, विनोद कश्यप आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *