विडियो :-व्यापारियों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया डेंगू के मरीजों में लापरवाही का आरोप

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 6 अक्टूबर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग पर डेंगू के मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि डेंगू के मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से डेंगू की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए। मरीजों की संख्या बढ़ने पर मरीजो को बेहतर इलाज देने में भी स्वास्थ्य विभाग लाचार साबित हो रहा है।

अस्तपला में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों के तीमरदारों को प्लेटलेट्स के लिए देहरादून और रुड़की के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। सेठी ने कहा कि शहर से लेकर देहात तक डेंगू पैर पसार रहा है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। सरकारी अस्पतालों में समुचित उपचार नहीं मिलने पर लोग निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं।

पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के रूप में दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बरसात के चलते डेंगू के फैलने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करनी चाहिए। जिससे लोगों को समय पर अस्पताल में ही उपचार मिल सके। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, हेमंत सुखीजा, संदीप चैधरी, आशीष अग्रवाल, धर्मपाल प्रजापति, अमित कमती, राजेश शर्मा, अनिल कुमार, सचिन अग्रवाल, मोहित कुमार, राजू कुमार, दीपक कुमार, मनीष धीमान, पीयूष कुमार, अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *