हरिद्वार, 28 फरवरी। स्वागत सामाजिक संस्था ने सामाजिक संस्था ‘‘अपना-घर‘ द्वारा गरीब बच्चो के लिए किए जा रहे शिक्षा के प्रबंधों में हाथ बढाते हुए संस्था अध्यक्ष अनिल महाजन के नेतृत्व में फल वितरित कर पुस्तको के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी ली है। फल एवं मिष्ठान वितरण करते हुए गरीब बच्चों को संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अनिल महाजन ने कहा है कि हम गरीब बच्चों पर ध्यान देते हुए पढ़ाई लिखाई का खर्च संस्था करेगी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक नदीम सलमानी ने कहा कि समाज में बढ़ चढ़कर ऐसे बच्चों का साथ देना चाहिए जो कि आगे चलकर इनका भविष्य बन सके। हमारा देश पढ़ाई की दिशा में जाकर ही उन्नति कर सकता है। संरक्षक मेहरबान अली ने कहा कि बच्चों का भविष्य ही देश का भविष्य है।
महासचिव गुलनवाज सिद्दीकी ने कहा कि हमारी संस्था संकल्प लेती है कि जहां पर ऐसे बच्चे होंगे। वह उन्हें घर से निकाल कर पढ़ाने का काम करेगी। संस्था की कोषाध्यक्ष तबस्सुम सिद्दीकी ने कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर संस्था इसी तरह कार्य करेगी। हमारे लिए बच्चों का भविष्य ही हमारा भविष्य है और बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों में बदलाव लाने के लिए हमें दिन रात मेहनत करने में भी कोई कोताही नहीं होगी। संस्था संकल्प लेती है कि जहां पर भी यह बच्चे होंगे। वहां पर जाकर यह बच्चों को जोड़कर पढ़ाने का काम करेगी। इस अवसर पर खुशबू सलमानी, महक, सानिया, सोहेल, सोमपाल, नगमा, मुन्ना और वसीम आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपना घर संस्था के निशांक, आदित्य, निक्की जिया, प्रज्ञा, अनन्या, सिमरन, देविशा पंचोली आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।