मजदूर दिवस पर सीटू ने निकाली रैली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


मजदूरों से एकजुटता का आह्वान किया
हरिद्वार, 1 मई। मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू जिला कमेटी द्वारा भेल सेक्टर एक स्थित यूनियन कार्यालय से रैली निकाली गई। मई दिवस अमर रहे, मई दिवस के अमर शहीदों को लाल सलाम, मजदूर वर्ग का शोषण बंद करो आदि नारे लगाते हुए रैली भेल चिकित्सालय, हीप मेनगेट, सैक्टर 4, सैक्टर 3, डीपीएस व मुख्य मार्ग होते हुए वापस यूनियन कार्यालय पर पहुंचने पर सीटू जिलाध्यक्ष कामरेड पी.डी.बलूनी ने सीटू का झण्डा रोहण कर मजदूर दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आयोजित सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पी.डी. बलोनी ने कहा कि मई दिवस समारोह देश में शताब्दी वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। जब कामरेड एम.सिंगारवेलु ने 1923 में तमिलनाडु राज्य के तत्कालीन मद्रास में लाल झंडा फहराया था। तब से लेकर आज तक लाल झंडे के नेतृत्व में मजदूर हितों को लेकर कई लड़ाई लडी गयी व जीत हासिल की गई।

आज तमाम परिस्थितियां मजदूरों के खिलाफ है। मजदूरों ने लड कर जो अधिकार प्राप्त किये थे। उन कानूनों को श्रम सुधारों के नाम पर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समाप्त किया जा रहा है। जिला महामंत्री कामरेड इमरत सिंह ने कहा कि सीटू का मानना है कि मजदूर वर्ग से व्यवस्थागत संकट का सामना कर रहे पूंजीवादी वर्ग जनता पर बोझ डाले बिना संकट से बाहर आने की स्थिति में नहीं है। सीटू मजदूर वर्ग का आह्वान करता है कि वह इन व्यापक हमलों को समझे तथा उसे नाकाम करने हेतु एकता बनाते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहें।

सभा को कामरेड एम.पी. जखमोला, आर.सी. धीमान, आर.पी. जखमोल,ा अबलीस कुमार, नेत्रपाल, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, अम्बरीष कुमार, सचिन कुमार, बीरबल सिंह, अनिल कुमार, अनुज कुमार, राज कुमार, सतीश, विजयपाल सिंह, नवीन कुमार, बीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, कदम सिंह, इसम सिंह, बीरेंद्रपाल, लालदीन, रामपाल सिंह, जयपाल, प्रवीण कुमार, पवन गिरी, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, बी.एल.शाह, हरीशचंद्र आदि ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *