पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर निरन्तर किया जा रहा है अन्नक्षेत्र का वितरण

Haridwar News
Spread the love

अरविंद

मानव सेवा ही सच्चा धर्म : स्वामी दुर्गेशानन्द

हरिद्वार, 02 अगस्त। पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के संयोजन में कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम में निरन्तर अन्नक्षेत्र का वितरण साधु-संतों, भक्तों, तीर्थयात्रियों व असहायजनों में किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। अन्न जल भगवान की करेंसी है। अन्न जल के वितरण से मनुष्य का लोक-परलोक सुधरता है। उन्हांेने कहा कि श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता है।

श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पूज्य ललिताम्बा देवी माता व पूज्य कल्याणानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य गुरूदेव के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव मानव सेवा को तत्पर रहता है। पुरूषोत्तम मास में प्रतिदिन अन्नक्षेत्र का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था की ट्रस्टी रेणुका बेन एल. ठक्कर, सुरेन्द्र मिश्रा, ब्रह्मजीत, महेन्द्र, गोपी सैनी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *