सुरंग में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए किया अनुष्ठान का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


भगवान श्रीराम व मां गंगा की कृपा से मजदूरों को निकालने के प्रयास अवश्य कामयाब होंगे-स्वामी साधनानंद महाराज

हरिद्वार, 22 नवम्बर। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए सप्तऋषि क्षेत्र स्थित बापू मुक्तानन्द धाम साधना सत्संग सेवा सदन झालावाड़ गुजरात आश्रम में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान में कई संत महंत शामिल हुए और मां गंगा से मजदूरों की कुशलता की प्रार्थना की। इस दौरान आश्रम के परमाध्यक्ष डा.स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम व मां गंगा की कृपा से सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के सरकार के प्रयास अवश्य कामयाब होंगे।

उन्होंने कहा कि मजदूरों की कुशलता के लिए पूरा देश चिंतित है। करोड़ों लोग मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सच्चे दिल से की गयी प्रार्थना को भगवान अवश्य स्वीकार करते हैं। मजदूरों की कुशलता के लिए की जा रही प्रार्थनाएं भी भगवान स्वीकार करेंगे। उन्होंने सभी से 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य रूप से मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सदियों बाद आए इस शुभ अवसर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यदि अयोध्या ना जा सकें तो अपने घर पर ही 11 दीप जलाकर भगवान श्रीराम की आराधना करें। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पूरा संत समाज मजदूरों की सुरक्षा व उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है।

सरकार को भी सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के प्रयासों को तेज करना चाहिए। अनुष्ठान में भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत विष्णु दास, महंत प्रमोद दास, महंत गोविंददास, महंत प्रहलाद दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, स्वामी नागेंद्र महाराज, स्वामी शिवानंद भारती सहित कई संत महापुरूष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *