विडियो:-रेलवे ट्रैक पर मिला 13 मई से लापता चार वर्षीया मासूम का शव आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Crime
Spread the love

तनवीर


सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीरें जारी कर जनता मांगा सहयोग
हरिद्वार, 16 मई। कई दिन से लापता चार वर्षीया मासूम का शव रेलवे सुरंग से बरामद हुआ है। मासूम की बेरहमी से हत्या की गयी है। बेटी की तलाश में जुटे पिता ने ही मासूम का शव का भीमगोड़ काली मंदिर के पास रेलवे सुरंग से बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के हत्या का मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मासूम 13 मई से लापता थी।


15 की शाम रोड़ी बेलवाला स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बमबम दास पुत्र स्व.अशोक सिंह ने रोड़ी बेलवाला चौकी पहुंचकर सूचना दी थी कि उसकी 4 वर्षीय बेटी को 4-5 महीने से उन्हीं की झोंपड़ी में रह रहा सूरज लेकर कहीं चला गया है। कबाड़ बिनने का काम करने वाला आरोपी सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता है। शाम को जब पति पत्नि घर लौटे और बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने अनुमान लगाया कि सूरज बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। इसीलिए दंपत्ति बच्ची की तलाश में सहारनपुर गए थे। लेकिन काफी तलाश के बाद भी बेटी और सूरज का कुछ पता नही चला।


अबोध बच्ची से जुड़ा मामला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के साथ पिता भी बेटी की तलाश करता रहा और सुरंग में रेलवे ट्रैक से बच्ची का शव बरामद कर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी करने के साथ साक्ष्य एकत्रित किए गए। बच्ची के पिता द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीमें गठित करते हुए स्थानीय जनता से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी सूरज की फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी की हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मौक पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। लोगों से आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग की अपील करते हुए एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी सूरज की गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। एसएसपी ने बताा कि आरोपी सूरज गंजा है और दाढ़ी भी रखता है। उसे दढ़ियल व गंजे के नाम से भी बुलाया जाता है। गंजापन छिपाने के लिए वह कभी-कभी विग का प्रयोग भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *