तनवीर
जगजीतपुर लक्सर राजमार्ग क्रॉस कर रहे हाथियों के झुंड से बाइक सवार टकराने से बाल बाल बचा। मार्ग क्रॉस कर रहे हाथियों के झुंड के निकट बाइक सवार को देखकर हाथियों ने भी जोरदार दहाड़ लगाई। गनीमत रही कि बाइक सवार हाथियों से नहीं टकराया। मार्ग पर लोगों को हाथियों के प्रति सचेत कर रहे वनकर्मियों ने बाइक सवार को जमकर लताड़ा।जंगली हाथियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वन विभाग के कर्मचारी भी जंगली हाथियों के निकट न जाने की अपील भी लगातार कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जंगली हाथियों की वीडियो लगातार प्रचारित प्रसारित भी लोगों द्वारा की जा रही है।जिससे लोग सावधान रहें। मार्ग पर दौड़ रहे हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई।