तनवीर
लोगों ने जताया दुघर्टना का अंदेशा, जल्द समाधान की मांग की
हरिद्वार, 31 अक्तूबर। ज्वालापुर के वार्ड 38 के मेहतान एवं कीर्तिपाल मोहल्ले की गलियों में बिजली के तार सड़कों पर झूल रहे हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासी मनन शर्मा, शुभम, ऋषभ, अभिनव, सोनू धीमान और अश्विनी का कहना है कि गलियों में बिजली के तार काफी नीचे लटक रहे हैं, जिससे निकलना मुश्किल हो गया है। गलियों में झूलते बिजली के तारों से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खासतौर पर परेशान हैं। तारों का जंजाल इतना अव्यवस्थित है कि वे घरों की दीवारों से टच हो रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासी मनन शर्मा ने बताया कि कभी-कभी बंदर तारों पर लटक जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तारों को व्यवस्थित किया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार मिल सके। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों को व्यवस्थित किया जाए और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी और दुर्घटनाओं को रोका जा सके


