ठेकेदारों ने लगाया निविदाओं की जानकारी नहीं देने का आरोप

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 11 सितम्बर। ग्रामीण निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार ने विभाग पर निविदाओं के संबंध में जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। जिला अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में ठेकेदार विजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि ग्रामीण निर्माण प्रखण्ड हरिद्वार में निविदाओं की जानकारी नहीं दी जा रही है। पत्र में विजेंद्र कुमार ने कहा है कि वह विभाग में पंजीकृत ठेकेदार है। पांच खण्डों में विभक्त ग्रामीण निर्माण विभाग में निविदाओं की सूचनाओं को सूचना पट्ट पर चस्पा नहीं किया जा रहा है।

जिससे निविदाओं के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही है। विजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों तक का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जबकि ठेकेदार भी विभाग का हिस्सा हैं। पत्र में विजेंद्र कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि बृहष्पतिवार को वह टेंडर लेने के लिए पहुंचा।

लेकिन उसे अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिससे वह टेण्डर नहीं प्राप्त कर सका। फोन द्वारा जिला अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी उसे टेण्डर नहीं दिया गया। ठेकेदार पंकज लांबा ने कहा कि सभी पंजीकृत ठेकेदारों को ग्रामीण निर्माण विभाग में प्रवेश की अनुमति दी जाए।

जिससे सभी ठेकेदारों को विभाग द्वारा जारी की जा रही निविदाओं के संबंध में जानकारी मिल सके। निविदा संबंधी सभी सूचनाओं को सूचना पट्ट पर भी चस्पा किया जाए। जिससे विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *