सेनेटाईजर व माॅस्क निःशुल्क वितरित किए जाने की मांग की

Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 16 मार्च। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रदेशवासियों एवं यात्रियों को सेनेटाईजर व माॅस्क निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र निवासियों ने की। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। नितिन यादव ने कहा कि देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संदिग्ध भारत में भी बढ़ते जा रहे हैं। वायरस के चलते भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार को कोरोना वायरस महामारी भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यात्रियों व स्थानीय लोगों को सेनेटाईजर व माॅस्क निःेशुल्क उपलब्ध कराए जाएं। जिससे कोरोना वायरस से बचाव के लिए साधन हो सके। नितिन यादव ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफर के दौरान हाथ धोने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यात्रियों को सेनेटाईजर व माॅस्क उपलब्ध कराए जाएं। भ्रम की स्थिति को भी रोकने के प्रयास जनजागरूकता से किए जाने चाहिए। मनोज निषाद व जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते व्यापारी वर्ग सेनेटाईजर व माॅस्क की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। लोगों को जन जागरूक किया जाए। जिससे इस बीमारी से बचा जा सके। वंदना गुप्ता व संदीप भट्ट ने कहा कि घरों व अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।

कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है। जागरूकता से ही इस वायरस को दूर भगाया जा सकता है। सरकार द्वारा स्कूल कालेजों को बंद किया गया है। सरकार को वृहद स्तर से जनचेतना अभियान भी चलाने चाहिए। होर्डिंग, पम्पलेट के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के उपायों से अवगत कराया जाए। इस दौरान शिवकुमार, कपिल शर्मा, वंदना, राजकुमार अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, संदीप भट्ट, शुभम नौटियाल, दीपक प्रजापति, विकास कुमार, रजत जैन, अनुज चौहान, विक्की कोरी, आशीष भारद्वाज, रमणीक सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *