तीर्थनगरी को किया जा रहा है विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त : मुकेश कौशिक

Haridwar News
Spread the love


कमल खडका

मंत्री प्रतिनिधि ने नयी बस्ती रामगढ़ में अमृत योजना के तहत पेयजल लाईन डालने के कार्य का किया शुभारम्भ
हरिद्वार, 04 जनवरी। शहरी मंत्री मदन कौशिक द्वारा अमृत योजना के तहत नयी बस्ती रामगढ़ में प्रस्तावित नयी पेयजल लाइन के कार्य का शुभारम्भ मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, पार्षद अनिल वशिष्ठ व युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर मुकेश कौशिक ने कहा कि हरिद्वार को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। भाजपा सरकार प्राथमिकता के आधार पर तीर्थनगरी में आधारभूत सुविधाओं का विकास कर रही है। उसी श्रृंखला में आज नयी बस्ती रामगढ़ में अमृत योजना के माध्यम से नयी पेयजल लाईन डालने का कार्य शुरू किया गया है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार को संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। क्षेत्रवासियांे की सुविधा के दृष्टिगत रामगढ़ नयी बस्ती में पेयजल लाईन डालने का कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों को नियमित रूप से स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। रामगढ़वासियों की इच्छा के अनुरूप इस कार्य से क्षेत्र में पानी की किल्लत खत्म हो सकेगी।
पार्षद अनिल वशिष्ठ व युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक के प्रति हम सभी आभार प्रकट करते हैं कि उनके इस कार्य से रामगढ़ की जनता को पानी की सप्लाई अब पूर्ण रूप से मिल सकेगी। सालों से चली आ रही मांग को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा स्वीकार किया गया है। अमृत योजना के माध्यम से उत्तरी हरिद्वार में गली-गली में नयी पेयजल लाईन डलने से पानी की समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी।
इस अवसर पर उमाकांत ध्यानी, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक शर्मा, मोहित प्रजापति, विमल त्यागी, उमा गुजराल, सीमा भारद्वाज, सुगनचंद बेनिवाल, देवकीनंदन शर्मा, रवि नरसिंग, महेंद्र सैनी, बीना काम्बोज, संगीता वर्मा, आशु बर्थवाल, विनोद गिरी, विनीत शर्मा, आयुष सती, शुभम सैनी, राम राजपूत, निखिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *