विडियो:-व्यापारियों ने की चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 जनवरीं। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर पत्र सौंपा। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हर वर्ष दुर्घटनाओं और कई लोगों की मृत्यु तक का कारण बनने वाला चाईनीज मांझा चोरी छिपे बार्डर से आ रहा है और जगह-जगह चोरी से बिक रहा है। जिसे अब ऑनललाइन भी बेचा जा रहा है। सैकड़ों बच्चों के पास यह जानलेवा मांझा उपलब्ध हो रहा है।

कुछ लोग निजी स्वार्थ और लालच के चलते निर्दोष राहगीरों और पशु पक्षियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सेठी ने कहा कि जानलेवा चाईनीज मांझा सप्लाई करने वाले सप्लायर, भंडारण करने वाले, बेचने वाले, खरीदने वाले और इस मांझे से पतंग उड़ाने वाले सभी पर कठोरतम कार्यवाही सहित भारी जुर्माना तय होना चाहिए। ड्रोन से संघन चेकिंग अभियान चलना चाहिए और पुलिस की चेतावनी के बाद भी इसका भंडारण करने वालो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं सचिव युवराज बिष्ट ने कहा कि सभी को पता है कि चाईनीज मांझा जानलेवा है। इसके बावजूद कुछ लालची लोग आम इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई कर चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में सोनू चौधरी, लालजी यादव, प्रीत कमल, मनोज कुमार, सुनील मनोचा, एसके सैनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *