बुध पूर्णिमा स्नान के लिए यातायात प्लान पढ़ें

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्रनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मुजफ्रनगर से मंगलौर से नगला इमरती से राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से रूड़की बाईपास होते हुये कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा होते हुये हरिद्वार पहूंचेगे।

  1. यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेडा से बहादराबाद होते हुये हरिद्वार आयेंगे।
  2. पर्वतीय क्षेत्रों टिहरी, उत्तरकाषी, पौड़ी व चमोली से आने वाले हल्के वाहन ऋषिकेष से नटराज चौक होते हुये श्यामपुर से नेपाली फार्म तिराहा से रायवाला से हरिद्वार आयेंगें।
  3. देहरादून से दिल्ली की ओर आने वाले हल्के वाहन रायवाला से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से हरिद्वार आयेंगे।
  4. मुरादाबाद बिजनौर, नजीबाबाबद से हरिद्वार को आने वाले हल्के वाहन 4.2 से चण्डीचौकी से हरिद्वार आयेंगै तथा देहरादून/ऋषिकेष जाने वाले वाहन चण्डीचौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से आनन्दवन समाधि रोड़ीबेलवाला होते हुये अपने गंत्वय को जायेंगे। बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान जाम की स्थिति या ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढने पर निम्न स्थानो से
    डायवर्ज न किया जायेगा-
    दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को नगला इमरती से लण्डौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से
    फेरूपुर से जगजीतपुर चौक से एस0एम0 तिराहा से डायवर्ज न कर शनि मन्दिर चौक से दाहिने मातृ सदन पुल से दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किग की तरफ भेजे जायेंगे।
     सहारनपुर-यमुनानगर-छुटमलपुर-भगवानपुर में खानपुर तिराहा से इमलीखेड़ा से धनौरी होकर बहादराबाद से ख्याति ढाबा होते हुए हरिद्वार आयेंगे।
     दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किगं से बाहर निकलने वाले वाहन श्रीयन्त्र मन्दिर के सामने पुल से होते हुए बुढीमाता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादराबाद मार्ग को भेजे जायेंगे।
     अलकनन्दा पार्किग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किग में पार्क किया जायेगा।
     मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन को 4.2 किमी0 से डायवर्ट कर गौरीषंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किग में लाया जायेगा।
     देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुये नेपाली फार्म से डायवर्जन कर आई0डी0पी0एल0 से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चण्डी चौकी पहुचेगे
  5. तथा छभ् 334 से रूड़की बाईपास होते हुए दिल्ली
    जायेगें।
     पर्वतीय क्षेत्रों से देहरादून होते हुए दिल्ली व नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नेपालीफार्म से डायवर्जन कर श्यामपुर चौकी से बांये से आई0डी0पी0एल0 गेट से दाहिने वीरभद्र सीमा डेन्टल कॉलेज होते हुए बैराज होते हुए चीला मार्ग से चण्डीचौकी से नजीबाबाद तथा चण्डीचौक से 334 से दिल्ली की ओर जायेगे।
     पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेष के रास्ते दिल्ली व नजीबाबाद जाने वाले वाहनों को मंषादेवी रेलवे ट ेªक से नटराज चौक से बाईपास होते हुए आई0डी0पी0एल0 गेट से एम्स होते हुए बैराज होते हुए चीला मार्ग से चण्डीचौकी से नजीबाबाद तथा चण्डीचौक से छभ् 334 से दिल्ली की ओर जायेगें।
     दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेष जाने वाले सभी छोटे, बडे वाहन गुरूकुल नारसन से देवबंद तिराहा से झबरेड़ा से बिझौली से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेष को जायेंगे एवं इसी मार्ग से दिल्ली/मेरठ जाने वाले बसें देहरादून होते हुए छुटमलपुर भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेंगे।
     देहरादून/ऋषिकेष से नैनीताल/मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें वाया चीला ऋषिकेष मार्ग से संचालित होंगी।
    भारी वाहनों के लिए पार्किग स्थलः-
    बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया
    है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन ना हो  मुरादाबाद बिजनौर नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।
     दिल्ली-मेरठ-रूडकी की ओर से आने वाले भारी वाहन को बहादराबाद बाईपास के पास ख्याति ढाबा

 लक्सर-फेरूपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जगजीतपुर चौकी के पास खाली पडे स्थान पर पार्क किये जायेंगे।
 देहरादून-ऋषिकेष की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मोतीचूर पार्किग मे पार्क किया जायेगा।
 हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चौकी के पिछे खाली मैदान में पार्क किया जायेगा तथा सहारनपुर से कालीनदी की ओर से आने वाले वाहनो को एयर फोर्स के ग ्राउण्ड में पार्क किया जायेगा।


जनपद की यातायात व्यवस्था

  1. सीमावर्ती जनपदों/कोतवाली से आपसी समन्वय बनाकर देहरादून-ऋषिकेष की ओर से आने वाले भारी
    वाहनों को लालतप्पड व नैपाली फार्म तथा नारसन की ओर से आने वाले वाहनों को नारसन बार्डर पर एवं श्यामपुर से आने वाले वाहनों को चिडियापुर बार्डर में खडा किया जायेगा।
  2. जनपद में भारी वाहनों को प्रवेश प्रात: 06ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
    ऑटो/विक्रम डायवर्जन-
     बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान हरिद्वार में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर देहरादून/ऋषिकेश/रायवाला की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो/ई-रिक्शाओं को मैन्गो होटल/बालाजीधाम के सामने से यू-टर्न कर वापस जायेंगे।
     बुद्ध पूर्णिमा पर्व के अवसर पर या ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने पर पुल जटवाडा/ज्वालापुर से आन े वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्शटेन षिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक्रम/ऑटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से द ेवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगे।
     बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक ्रम/ऑटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगें।
     ललतारों पुल से शिवमूर्ति तक के क्षेत्र को जीरो जोन बना दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *