तनवीर
हरिद्वार, 13 अक्तूबर। जलस्तर बढ़ने से 7 लोग गंगा के बीच टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची सभी को सकुशल रेस्क्यू किया। घटना रविवार देर शाम दूघियाबंद क्षेत्र की है। पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के 7 लोग गंगा स्नान के दौरान गंगा के बीच टापू पर पहुंच गए। इसी बीच अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से सभी टापू पर फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची और नाव के जरिए सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
बचाए गए सभी 7 श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार आए थे। जिनमें पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के लोग शामिल हैं। जल पुलिस की त्वरित और कार्रवाई की बदौलत एक बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं और उनके परिजनों ने जल पुलिस का आभार व्यक्त किया है। जल पुलिस ने सभी यात्रियों से गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरतने और जलस्तर का ध्यान रखने की अपील की है।


