तनवीर
हरिद्वार: थाना खानपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश पुत्र नाथीराम और बबलू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।
अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल भीम सिंह और एचजी भूषण शर्मा शामिल थे। हरिद्वार पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है।


