तनवीर
हरिद्वार, 11 जनवरी। लकसर कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से दबोचे गए आमिर पुत्र रियासत निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी, लक्सर व सावेज़ पुत्र मेहमूद निवासी कुन्हारी लक्सर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।