सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद परिवारो को वितरित की खाद्य सामग्री

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़े के क्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला उपाध्यक्ष मनु रावत ने कृपाल नगर में 150 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा जगजीतपुर में वरिष्ठ भाजपा नेत्री बिमला ढोडियाल के नेतृत्व में बच्चो को जूस वितरित किया गया। रीता चमोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वार महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के संबंध में लोकसभा में बिल पेश किए जाने से महिलाओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि महिला के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है।

मनु रावत ने कहा कि 33 फीसदी आरक्षण मिलने से महिलाएं राजनीतिक रूप से सशक्त होंगी और महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखकर उनका निवारण कराने में भूमिका निभाएंगी। इस अवसर पर कृपाल नगर शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या रंजना शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंजू नोटियाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रही।
फोटो नं.6-खाद्य सामग्री वितरित करती भाजपा कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *