राजकुमार पाल/तनवीर
समाजवादी पार्टी को यूपी की जनता ने नकारा
एमआर शर्मा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का किया स्वागत
हरिद्वार:-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक परिवार सहित हरिद्वार दौरे पर पहुंचे। बृजेश पाठक द्वारा कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की । प्रसिद्ध वैद एमआर शर्मा ने यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। एमआर शर्मा ने धर्म नगरी के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
बृजेश पाठक ने कानपुर की घटना को निंदनीय बताया और कहा इस मामले में जांच की जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए बृजेश पाठक ने कहा जनता ने उन्हें चार चुनाव में नकार दिया है। उनके कई गठबंधन बनाने के प्रयास भी असफल हुए हैं ।2024 चुनाव को लेकर बृजेश पाठक ने कहा भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयार है। और प्रचंड जीत दर्ज करेगी।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि कानपुर की घटना कि जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से मिली है।मेरे द्वारा इसमें जांच के आदेश दिए गए हैं।जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए बृजेश पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी को चार चुनाव में जनता ने नकार दिया है। उनके कई गठबंधन के प्रयास भी असफल साबित हुए हैं।
बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी और बेटों के फरार होने के मामले पर बृजेश पाठक का कहना है कि यह पुलिस की जांच का विषय है।हर रोज हमारे पास फाइल नहीं आती। हमारी सरकार अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं।किसी भी अपराधी को हम नहीं छोड़ेंगे 2024 और निगम चुनाव को लेकर बृजेश पाठक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है देश की जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है प्रचंड बहुमत के साथ देश में एक बार फिर सरकार बनायेंगे।


