गोवंश की रक्षा के लिए यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

Dharm Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 10 जून। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश रक्षा के लिए लाए गए अध्यादेश का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने स्वागत किया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने गोवंश की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने गौवध निवारण संशोधन अध्यादेश 2020 लाकर गोवंश संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री सीएम योगी ने साहसिक फैसला लिया है। उनके द्वारा लाये गये इस अध्यादेश से देश के सभी संत महापुरूष हर्षित हैं।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि इस अध्यादेश से गोवध करने से लोगों के मन में भय व्याप्त होगा और लोग गो हत्या करने से डरेंगे। इस अध्यादेश के तहत पांच लाख के जुर्माने और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि अध्यादेश के लागू होने से यूपी में गो माता पूरी तरह से सुरक्षित होगी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मांग की है कि यूपी की तर्ज पर सभी राज्यों में गो संरक्षण के लिए अध्यादेश लाया जाये, ताकि गो माता की पूरे देश में रक्षा हो सकें। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने सभी अखाड़ों के संत महात्माओं की ओर से इस फैसले के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में यूपी गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी गई है।

जोकि एक ऐतिहासिक कदम है। इसके तहत गोकशी या तस्करी पर 10 साल तक की जेल हो सकेगी। साथ ही 5 लाख रूपए जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। अध्यादेश के मुताबिक दोबारा दोषी पाए जाने पर दोगुनी सजा होगी। यह अध्यादेश राज्यपाल की मंजूरी के बाद लागू हो जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *