भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

समस्याओं का समाधान कराने में नाकाम रहे केंद्रीय नेता-प्रशान्त दीप गुप्ता

हरिद्वार, 30 जुलाई। भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन ने आर्थिक कटौतियों के विरोध में वेस्टर्न मेनगेट पर भेल कॉरपोरेट प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया व स्थानीय प्रबंधिका के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं का शीघ्र समाधान किये जाने की मांग की। यूनियन महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने कहा कि कॉरपोरेट प्रबंधन के साथ हुई केंद्रीय नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्रमिकों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि श्रमिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं आंदोलन तेज किया जाएगा।

केंद्रीय नेता प्रबंधन से श्रमिकों की जायज एवं ज्वलंत माँगो को पूरा करवा पाने में ये पुनः विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में थर्मल क्षेत्र में आर्डरों में आई भारी गिरावट के कारण कॉरपोरेट प्रबनधन से बीएचईएल, हरिद्वार को विविधीकरण का लाभ देते हुए अन्य क्षेत्र सोलर, ट्रांसपोर्टेशन, डिफेन्स, रेलवे आदि में भरपूर आर्डर देने की मांग को जोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रत्येक उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है किंतु आर्डर लाकर देना प्रबंधन का कार्य है।

यूनियन अध्यक्ष जसविंदर सिंह नें स्थानीय प्रतिनिधि यूनियनों को श्रमिकों की कई वर्षों से लंबित समस्याओं पाँचवे फेस, शिवालिक नगर का समाधान करवाकर प्लॉट न दिलवाने , 2003 बैच की पेनामली का समाधान न करवाने एवं सबकमेटी के लंबित विषयों के समाधान न करवाने, भेल में संविदा श्रमिको को 8 माह सुचारू रूप से रोजगार न दिलवाने में असमर्थ रही यूनियन ने इनके इस रवैये को युवा कर्मचारियों के साथ अन्याय बताते हुए भेल मुख्य चिकित्साल्य में सुधार किये जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इससे उत्पन्न औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी स्वंय प्रबन्धिका की होगी।

प्रदर्शन में रवि दूबे, लवकुमार, सोहन सिंह, मुदित तायल, रविंद्र पाल सिंह, नितिन सिंघल, अमर सिंह, संजीव बाली, शिवकुमार बक्शी, विवेक सक्सेना, दीपक कुमार, प्रजापति, सुमित कुमार, चंदन वाधवानी, मनोज धीमान आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *